'Border' बनाने के बाद था J.P Dutta को जान का खतरा, साए की तरह साथ रहते थे बॉडीगार्ड्स
Zee News
जे पी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' (Border) को भला कौन भूल सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फिल्म को बनाने के बाद डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी.
नई दिल्ली: आज पूरा देश आजादी के जश्न में चूर है. हर व्यक्ति आज खुद के अंग्रेजों के चंगुल से आजाद होने की खुशियां मना रहा है. लेकिन आजादी के बाद भी एक लड़ाई है जो हमारे देश के जवान अपनी आखिरी सांस तक लड़ते हैं. ऐसी ही एक कहानी से हमे रूबरू करवाया था डायरेक्टर जे पी दत्ता (J.P Dutta) ने. इनकी फिल्म 'बॉर्डर' के गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. बॉलीवुड में देशभक्ति से प्रेरित कई फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों में जे पी दत्ता (J.P Dutta)की 'बॉर्डर' का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन इस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर साहब को खूब पापड़ भी बेलने पड़े. उन्हें इस फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. लेकिन जे पी दत्ता ने ये फिल्म बनाई और लोगों को एक जवान की जीवन की सच्चाई खोल कर रख दी.More Related News