
Board Exam 2021: तेलंगाना बोर्ड ने स्थगित किए 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, बोर्ड परीक्षाएं जुलाई में
AajTak
Board Exam 2021: राज्य में बढ़ रहे संक्रमण की समीक्षा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. बोर्ड द्वारा नए इंटरमीडिएट टाइम टेबल की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले की जाएगी.
Board Exam 2021: राज्य में महामारी की स्थिति और लॉकडाउन को देखते हुए, तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने गुरुवार 28 मई को सेकेण्ड ईयर के इंटरमीडिएट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स स्थगित कर दिए हैं. TOI के अनुसार, सेकेण्ड ईयर के छात्रों के लिए TS Inter प्रैक्टिकल परीक्षा 29 मई से 07 जून तक आयोजित की जानी थी जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य में बढ़ रहे संक्रमण की समीक्षा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. बोर्ड द्वारा नए इंटरमीडिएट टाइम टेबल की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पहले की जाएगी. राज्य में कोरोना के खतरे के कारण दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए नियमित इंटर (कक्षा 12) की परीक्षा भी अप्रैल में स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा पहले 01 मई से 19 मई तक आयोजित की जानी थी. TSBIE के सचिव सैयद ओमर जलील ने कहा, "सभी छात्रों, अभिभावकों और जूनियर कॉलेजों के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य में वर्तमान महामारी की स्थिति और तालाबंदी को देखते हुए, सेकेण्ड ईयर के सामान्य कोर्सेज़ के लिए इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जो 29 मई से 07 जून तक निर्धारित किए गए थे, अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं."
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!