Blood Cancer Awareness Month: ल्यूकेमिया (खून का कैंसर) क्या है? जानें लक्षण
Zee News
Leukemia Symptoms: हर साल सिंतबर में ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है. इस मौके पर ल्यूकेमिया के लक्षण और प्रकार के बारे में जानते हैं.
Leukemia Symptoms: मेडांता के मुताबिक, भारत में हर साल 15 लाख लोग कैंसर से पीड़ित होते हैं. कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सितंबर को ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ (Blood Cancer Awareness Month) के रूप में मनाया जाता है. ब्लड कैंसर (Blood Cancer) यानी खून का कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जो ब्लड सेल्स और बोन मैरो को प्रभावित करते हैं. इस आर्टिकल में हम ल्यूकेमिया (खून के कैंसर) (Leukemia) के बारे में जानेंगे. ब्लड कैंसर के प्रकार (Types of Blood Cancer) ब्लड कैंसर मुख्यतः तीन प्रकार का होता है. जैसे-