![Bihar: पटना में लगे 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, देखें हैरान करने वाला VIDEO](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/21/1744819-atiq-ahmed-amar-rahe.jpg)
Bihar: पटना में लगे 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, देखें हैरान करने वाला VIDEO
Zee News
बिहार की राजधानी पटना में 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे लगे हैं. अतीक को शहीद बताया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर बीजेपी ने भी नीतीश सरकार पर तंज कसा है.
नई दिल्ली: बिहार की राजधानी में शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए. बताया जाता है कि पटना जंक्शन के समीप एक मस्जिद के पास शुक्रवार को नमाज अता करने के बाद कुछ लोग बाहर निकाले और 'अतीक अमर रहे' की नारेबाजी की. जब सरकार में बैठ गए हो नकारे, तो माफियाओं का क्यों ना लगे नारे!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar)
More Related News