Bigg Boss OTT season 3 house first look: शानदार हैं बेडरूम से लेकर किचन तक, 'ड्रैगन' ने खींचा ध्यान
AajTak
अनिल कपूर का रियलिटी शो 21 जून से स्ट्रीम होगा. 14 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये घर उतना ही खूबसूरत, आलीशान और लग्जूरियस है. घर को कलरफुल टच दिया गया है. ताकि ये वाइब्रेंट लगे.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 21 जून से शो जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. क्योंकि इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर हैं. इसलिए फैंस के बीच अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की एक्सक्लूसिव लिस्ट आपने हमारी वेबसाइट पर देख ही ली होगी, अब बारी है बीबी हाउस के दीदार करने की.
कैसा है बीबी हाउस? सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये घर उतना ही खूबसूरत, आलीशान और लग्जूरियस है. घर को कलरफुल टच दिया गया है. ताकि ये वाइब्रेंट लगे. अब बेडरूम की झलक ही देख लीजिए... इसमें पिंक कलर को ज्यादा हाईलाइट किया गया है. इसी बेडरूम में पंचायत होती है, आधी रात को अगले दिन के गेम को लेकर स्ट्रैटिजी बनाई जाती है. और हां, लव बर्ड्स का रोमांस भी इसी बेडरूम में देखने को मिलता है. गार्डन एरिया को ग्रीन टच दिया गया है.
Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें
अब बारी आती है किचन की. ये घर का मेन अट्रैक्शन है. इतिहास गवाह है कितनी लड़ाइयां यहां पर हो चुकी हैं. कभी बर्तन बजे हैं, तो कभी किसी को पैन से हिट किया गया है. किचन एरिया में खाने को लेकर जमकर किचकिच हुई है और होती रहेगी. मानना तो ये भी है कि किचन में ज्यादा रहने वाला शो पर ज्यादा दिखता है. कई तो किचन पर धाक जमाकर शो भी अपने नाम कर चुके हैं. अब इस सीजन कौन किचन पर राज करता है, देखना मजेदार होगा.
Bigg Boss OTT Exclusive: इन 14 कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, बॉक्सर-जर्नलिस्ट, इंफ्लूएंसर्स का नाम शामिल
कैसा है किचन एरिया?
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.