![Bigg Boss OTT: Neha Bhasin ने कई बार Pratik Sehajpal को जूता फेंक कर मारा, कहा- 'मर्द बन जा'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/31/911580-pratik-neha.jpg)
Bigg Boss OTT: Neha Bhasin ने कई बार Pratik Sehajpal को जूता फेंक कर मारा, कहा- 'मर्द बन जा'
Zee News
बिग बॉस (Bigg Boss OTT) के घर में इन दिनों बहुत कुछ चल रहा है. बिग बॉस ने हाल ही में कहा था कि कोई दिव्या का कनेक्शन बन सकता है, जिसके बाद प्रतीक के मन में शरारत सूझी और वो शरारत उन्हीं पर भारी पड़ी.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को मजेदार बनाने के लिए घर के कंटेस्टेंट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रतीक और नेहा की लड़ाई होते हुए दिखाया गया है. यही नहीं, नेहा प्रतीक को मर्द बनने की सलाह दे रही हैं और साथ उन्होंने प्रतीक को जूता फेंक कर भी मारा है. 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स शो को स्पाइसी बनाने के लिए गेम में काफी इंटरेस्टिंग एलीमेंट्स एड कर रहे हैं. बीते दिन बिग बॉस ने सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं. हालांकि, दिव्या के साथ कोई भी लड़का या लड़की कनेक्शन बनाना नहीं चाहता था. लेकिन गेम को मजेदार बनाने के लिए निशांत ने प्रतीक को आइडिया दिया कि वो नेहा साथ प्रैंक करें कि वो उनके साथ कनेक्शन तोड़कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहते हैं.More Related News