
Bigg Boss OTT: Karan Johar ने कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता, Shamita Shetty के पार्टनर की भी खोल दी पोल
Zee News
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में पहला एलिमिनेशन हो चुका है. एक मजबूत कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. साथ ही संडे के वार में करण जौहर (Karan Johar) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के कनेक्शन के बारे में एक ऐसी बात बताई जिसे जान एक्ट्रेस दंग रह गईं.
नई दिल्ली: टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss OTT) की शुरुआत हो चुकी है. शो शुरू होने के बाद से ही चर्चा में आ गया है. शमिता शेट्टी का घर में एंट्री लेना, दिव्या का हर छोटी-छोटी बात पर लड़ना, नेहा भसीन का रिद्धिमा को किस करना और भी ना जाने कितने ही किस्सों ने इस शो को सुर्खियों में ला दिया है. शो की प्रथा है कि हर रविवार एक शख्स बाहर होता है तो इस बार भी हुआ. आइए जानते हैं कि किस कंटेस्टेंट का सफर पहले ही हफ्ते खत्म हो गया. सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. शो के 'संडे का वार' में उर्फी जावेद घर से बाहर हो चुकी हैं. बता दें, शो के पहले एलिमिशेन में कुल 3 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल थे, जिसमें उर्फी जावेद, राकेश बापत और शमिता शेट्टी का नाम मुख्य रूप में शामिल था. उर्फी के घर से बाहर होने के बाद अब राकेश और शमिता सुरक्षित हो गए हैं.More Related News