Bigg Boss OTT Exclusive: इन 14 कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, बॉक्सर-जर्नलिस्ट, इंफ्लूएंसर्स का नाम शामिल
AajTak
शो के कंफर्म 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है, ये नाम जानकर आपकी एक्साइटमेंट हाई होने वाली है.इस बार बीबी हाउस में टीवी एक्टर्स, इंफ्लूएंसर्स, न्यूजमेकर्स, म्यूजिक एंड स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज दिखेंगी. तो देर किस बात की है, जानते हैं कौन हैं अनिल कपूर के शो में आने वाले ये धुरंधर सेलेब्रिटी..
इंतजार हुआ खत्म... बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज बस 1 दिन बाद होने वाला है. शो 21 जून से जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. इस बार शो में काफी कुछ बदलेगा. क्योंकि 'झक्कास' स्वैग के लिए फेमस अनिल कपूर इसके होस्ट हैं. शो के कंफर्म 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है, ये नाम जानकर आपकी एक्साइटमेंट हाई होने वाली है. इस बार बीबी हाउस में टीवी एक्टर्स, इंफ्लूएंसर्स, न्यूजमेकर्स, म्यूजिक एंड स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज दिखेंगी. तो देर किस बात की है, जानते हैं कौन हैं अनिल कपूर के शो में आने वाले ये धुरंधर सेलेब्रिटी..
साई केतन राव लोनावला में जन्मे साई केतन राव महाराष्ट्रियन हैं. एक्टर को टीवी शो 'मेहंदी है रचने वाली' से फेम मिला. इसके बाद वो सीरियल 'चाशनी' और 'इमली' में दिखे. साई ने तेलुगू शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. उनकी बॉय नेक्स्ट डोर वाली इमेज है. देखना होगा बीबी हाउस में वो अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से फैंस को कितना इंप्रेस करते हैं.
पौलोमी पोलो दास रियलिटी शो में हुस्न का जलवा बिखेरने मॉडल और एक्ट्रेस पौलोमी भी नजर आएंगी. बंगाली डस्की ब्यूटी ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया था. उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 2016 में पार्टिसिपेट किया था. इसके बाद वो टीवी शोज की दुनिया में आईं. पौलोमी ने शो 'सुहानी सी एक लड़की', 'दिल है तो है', 'कार्तिक पूर्णिमा' में काम किया है. वो वेब शो 'पौरषपुर', 'बेकाबू', 'हाय तौबा' में दिखी हैं. पौलोमी अपने डस्की स्लट्री लुक और ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती हैं.
सना सुल्तान सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सना सुल्तान मुंबई में जन्मी हैं. मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सना ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया. वो टिकटॉक पर कंटेंट क्रिएटर थीं. कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काम कर छाईं. इंस्टा पर उनका अच्छा खासा फैंडम है. वो यूनीक तरीके से उर्दू बोलती हैं, उनकी ये खासियत उन्हें बिग बॉस हाउस में अलग दिखाएगी.
सना मकबूल टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल जाना माना नाम हैं. उन्होंने 2009 में रियलिटी शो MTV टीन डीवा से मॉडलिंग शुरू की थी. फिर टीवी इंडस्ट्री का रुख किया. सना शो 'कितनी मोहब्बत है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'अर्जुन' में दिखी हैं. तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. मिस इंडिया 2012 में सना ने पार्टिसिपेट किया था. उन्हें पिछली बार स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. उन्होंने अपना नाम सना खान से बदलकर सना मकबूल खान किया है.
शिवानी कुमारी रूरल इंफ्लूएंसर शिवानी कुमारी भी बिग बॉस में अपनी किस्मत चमकाने आ रही हैं. वो यूपी के औरेया जिले के अरयारी गांव से हैं. शिवानी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो अपने वीडियो में गांव की लाइफ पर फोकस करती हैं. उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जिस तरह बिहार की मनीषा रानी ने बीबी हाउस में अपना परचम लहराया. फैंस को उम्मीद है शिवानी भी सक्सेस को छूएंगी.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.