
Bigg Boss OTT: प्रतीक के कारण आपस में भिड़ीं ये दो हसीनाएं! शुरू हुआ दंगल
Zee News
'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का घर हर हंगमे से भरा है. अब घर में दंगल देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) जब OTT पर आया तो क्रेजीनेस और इंटेन्सिटी अपनी हदें पार करने लगी. मेकर्स ने वो सीन्स भी दिखाना शुरू कर दिया जिन्हें टीवी पर सेंसर कर दिया जाता था. इस बार शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच करीबियां देखने को मिलीं और ऐसे ही कपल्स में से एक थे राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इसके अलावा लड़ाई-झगड़े भी चरम पर हैं. प्यार हो या दोस्ती, लड़ाई-झगड़ा या दिल टूटना, 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का घर हर चीज से भरा हुआ है. पिछले हफ्ते में अक्षरा सिंह - प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन - मिलिंद गाबा के कनेक्शन टूट गए थे. प्रतीक ने नेहा (Neha Bhasin) से और अक्षरा (Akshara Singh) ने मिलिंद से कनेक्शन बनाए, जिसके बाद घर में काफी गरमागरम बहस और झगड़ा हुआ.More Related News