
Bigg boss 17 Live Updates: खुलने जा रहा है जादुई घर, 110 कैमरे रखेंगे 24 घंटे नजर, कैद होंगे 17 सेलेब्स
AajTak
Bigg Boss 17 premiere live: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. घर की तस्वीरें तो आप पहले से ही देख चुके हैं. कंटेस्टेंट्स का आना जारी है. पढ़ें शो को लेकर सारे लाइव अपडेट्स...
Bigg Boss 17 premiere live updates: नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल, केम छो मजा मा... 'बिग बॉस 17' के शो में आप सभी का स्वागत है.
सलमान की आवाज में ये लाइन सुनने के लिए हर कोई बेताब हो रहा था. इंतजार खत्म हुआ और अपने भाईजान कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' लेकर आ चुके हैं. स्टेज सेट है, लाइट्स परफेक्ट है, बिग बॉस का घर भी पूरी तरह तैयार हो चुका है और कंटेस्टेंट्स एक-एक करके एंट्री ले रहे हैं. इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि शो की थीम से लेकर टास्क तक, सबकुछ अलग और नया होगा. इस बार कंटेस्टेंट्स को सिर्फ दिमाग से स्ट्रैटेजी बनाकर नहीं, बल्कि दिल, दिमाग और दम के साथ गेम खेलना होगा. इस बार का सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए 'आग का दरिया' होने वाला है. और फैन्स ये सब देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं.
एक के बाद एक प्रोमो आ रहे सामने कलर्स चैनल सोशल मीडिया पर एक के बाद एक प्रोमो रिलीज कर रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की एंट्री धमाकेदार तरह से होती नजर आ रही है. पर अफसोस सिर्फ एक बात का है, वो ये कि किसी का चेहरा रिवील अबतक बिग बॉस के मेकर्स ने नहीं किया है. पता तो रात 9 बजे लगेगा, जब कंटेस्टेंट्स के फेस के साथ उनकी गेम शो के लिए स्ट्रैटेजी सलमान रिवील करते नजर आएंगे.
इस बार जो कंटेस्टेंट्स शो में आने वाले हैं वो हैं- मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, जिग्नो वोहरा, फिरोजा खान, सना रईस खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, नाविद सोले, सोनिया बंसल और सनी आर्या. हालांकि, इनमें कुछ और नाम भी एड हो सकते हैं, पर वो तो शो के टेलीकास्ट होने पर कन्फर्म होगा.
अभी तक के प्रोमोज में, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार के बीच कैटफाइट होती दिखी. जिसे सलमान सुल्टाते नजर आए. हालांकि, उन्हें दोनों की लड़ाई देखकर और सुनकर एक बार को उन्हें झटका भी लगा, पर फैन्स के लिए यह काफी मसालेदार रहा. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, रोमांटिक डांस करते नजर आए. जिग्ना वोहरा की एंट्री धांसू दिखी. मुनव्वर, कव्वाली अंदाज में एंट्री लेते दिखे.
अब मजा तो तब आएगा, जब कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आते नजर आएंगे, जिनका चेहरा देखकर शायद कुछ लोगों के पसीने छूट जाएं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.