
Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar: अब्दू रोजिक को कैसी इंडियन लड़की है पसंद? 'इमली' को सलमान ने क्यों कहा 'कम्प्लेंट चाची'
AajTak
'बिग बॉस 16' का शुक्रवार को पहला 'शुक्रवार का वार' आया. इसमें सलमान खान ढोल-नगाड़ों के साथ घर के अंदर गए. कंटेस्टेंट्स संग पार्टी की. डांस किया और पार्टी खत्म करके बाहर आ गए. अब शनिवार को सलमान खान सभी की स्टेज से क्लास लगाते नजर आएंगे.
मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' का पहला 'शुक्रवार का वार' है. सलमान खान ढोल-नगाड़ों के साथ घर के अंदर एंटर हुए हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने डिनर भी किया. साथ ही उनकी क्लास भी लगाई. इसी बीच घरवालों के बीच मुद्दों को लेकर लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले हैं. अब्दू रोजिक की क्यूटनेस के फैन्स दीवाने हुए हैं. मान्या को सलमान खान ने अच्छी खासी डोज दी है, जिससे वह अपने गेम को बेहतर कर सकें. गोरी और सुम्बुल के बीच डांस फेसऑफ भी हुआ है. कहना पड़ेगा कि इस बार का पहला 'शुक्रवार का वार' शानदार नजर आया है.
'शुक्रवार की चुगली', स्टेज से नहीं घर में जाकर की सलमान ने बात निम्रत कौर को टीना दत्ता बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. बात हुई है शैंपू पर. निम्रत से टीना ने शैंपू मांगा, लेकिन बाद में उसे अपना कर लिया और वापस नहीं दिया. मान्या सिंह ने सृजिता को कहा था कि वह हैं कौन? सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस ही न? मैं इंडिया की एम्बेस्डर हूं. इसपर सृजिता, गोरी नागौरी से बात कर रही होती हैं. गोरी भी मानती हैं कि यहां हर कोई मेहनत से पहुंचा है. करियर में आगे भी मेहनत से ही बढ़ा है. सलमान खान अब इन दोनों ही चीजों की सुनवाई के लिए एंटर हुए. ढोल-नगाड़ों के साथ सलमान की घर में एंट्री हुई. अब्दू रोजिक, सलमान को देखकर बेहद खुश हुए. सबसे पहले सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बिग बॉस एन्थम गवाया. गोरी का टैलेंट सलमान बाहर लेकर आए. गोरी ने ग्रैंड प्रीमियर वाली रात कहा था कि उन्हें लोगों की दूसरों से 'चुगली' करना बहुत पसंद है.
अब्दू को कैसे इंडियन लड़की है पसंद? सलमान खान ने अब्दू से पूछा कि आपको किस तरह की इंडियन लड़की पसंद है? इसपर अब्दू ने शर्माते हुए कहा कि मुझे खूबसूरत और सेक्सी लड़की पसंद है. अच्छी बॉडी हो, अच्छा दिल हो. बिग बॉस के घर में शायद मुझे कोई पसंद आ जाए. हालांकि, सभी मेरी दोस्त हैं.
सलमान ने दी घरवालों को पार्टी सलमान घर में आए और कुछ स्पेशल न लेकर आएं. ऐसा कैसे हो सकता है. सलमान खान ने बताया कि क्योंकि वह पहली बार 'शुक्रवार के वार' पर घर में आए है, ऐसे में वह इस ओकेजन पर घरवालों के लिए पार्टी लेकर आए हैं. लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि केवल 10 लोग ही उनके साथ डिनर कर सकते हैं. अब्दू को सलमान कहते हैं कि वह पहले व्यक्ति को इनवाइट करके लेकर आएं. अब्दू, निम्रत का हाथ पकड़कर डिनर टेबल पर लेकर जाते हैं. निम्रत ने गौतम को अंदर बुलाया. गौतम ने शालीन भनोट को बुलाया. शालीन ने सुम्बुल को इनवाइट किया. सुम्बुल ने टीना को बुलाया.
शालीन से सलमान ने पूछा कि किन 4 लोगों को नहीं आना चाहिए. इसपर शिव, साजिद, प्रियंका, मान्या को नहीं आना चाहिए. इसके बाद टीना ने सौंदर्या को अंदर बुलाया. सौंदर्या ने स्टैन को बुलाया. स्टैन ने साजिद खान को अंदर बुलाया. साजिद ने शिव को अंदर बुलाया. बाहर अर्चना, सृजिता, गोरी, मान्या, अंकित और प्रियंका चहर रहीं.
सुम्बुल बनीं 'कम्प्लेंट चाची' सलमान खान डिनर टेबल पर सभी से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने सुम्बुल को 'कम्प्लेंट चाची' कहा. बिग बॉस से वह हमेशा कम्प्लेंट करती रहती हैं. सुम्बुल का कहना है कि सभी लोग मुझे कहते हैं कि तुम छोटी हो, तुम्हारे मतलब की बात नहीं. सब छोटा समझकर मुझे टेक इट फॉर ग्रांटेड लेते हैं. जिस ग्रुप में सुम्बिल हैं, वहीं आपको छोटा महसूस कराते हैं, ऐसा सलमान खान ने कहा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.