Bigg Boss 16 House First Look: बिग बॉस में चलेगा 'सर्कस', अंदर से कैसा दिखेगा घर? Inside Video वायरल
AajTak
बिग बॉस 16 का घर कैसा होगा, इसका खुलासा हो गया है. बीबी हाउस का वीडियो सामने आया है. घर का लुक अमेजिंग है. जैसे सर्कस में सब कुछ कलरफुल, वाइब्रेंट होता है, बिग बॉस सीजन 16 के घर की झलक देखकर आपको ठीक वैसी ही वाइब्स मिलने वाली है. रेड, गोल्डन कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ हुआ है.
बिग बॉस 16 का घर कैसा होगा, इसकी पहली झलक रिवील हो गई है. शो ऑनएयर होने से 2 दिन पहले बीबी हाउस की इंसाइड फोटोज और वीडियो आउट हो गए हैं. जैसा कि सभी को मालूम है सीजन 16 की थीम सर्कस है. तो इसी थीम से मैच करते हुए बीबी हाउस भी डिजाइन किया गया है.
बीबी हाउस का वीडियो वायरल
जैसे सर्कस में सब कुछ कलरफुल, वाइब्रेंट होता है, बिग बॉस सीजन 16 के घर की झलक देखकर आपको ठीक वैसी ही वाइब्स मिलने वाली है. रेड, गोल्डन कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ हुआ है. बड़े-बड़े फेस मास्क घर की दीवारों पर डेकोरेट किए गए हैं. जोकर के आइकॉनिक फेस को भी कास्ट किया गया है. बीबी हाउस को देखकर ऐसी फील आती है मानो कोई फेस्टिवल है और सेलिब्रेशन का माहौल है.
घर का लुक अमेजिंग है. एंट्रेंस पर 'वेलकम टू द सर्कस' लिखा है. जितना खूबसूरत बीबी हाउस अंदर से है उतना ही बाहर से दिखता है. ये घर आलीशान है. यहां सभी लग्जरी सुविधाएं हैं. लेकिन इन्हें एंजॉय करने के लिए कंटेस्टेंट्स को समय समय पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
पहली बार होंगे 4 बेडरूम
बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार होगा जब 4 बेडरूम बनाए गए हैं. जिनमें फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम होंगे. इतना ही नहीं इस बार मौत का कुआं भी होगा. जैसे सर्कस में स्टंट्स करने के लिए मौत का कुआं देखने को मिलता है. ठीक वैसे ही बिग बॉस के सर्कस में भी मौत का कुआं देखने को मिलेगा. अब यहां बिग बॉस का कौन सा खेल चलेगा, इसकी तो अभी जानकारी नहीं है. पर कयास हैं कि यहां कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क करवाए जाएंगे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.