
Bigg Boss 16: 3 फुट के अब्दू से शालीन ने पूछा ऐसा पर्सनल सवाल, सुनकर भड़के यूजर्स
AajTak
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट ने अब्दू रोजिक के परिवार की हाइट को लेकर सवाल किए थे. इसपर अब सिंगर के फैंस गुस्सा हो गए हैं. फैंस का कहना है कि शालीन को ऐसा सवाल नहीं पूछना चाहिए था. दूसरी तरफ अब्दू का जवाब देने का तरीका यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने फैंस के दिलों को खास जगह बना ली है. अब्दू की भोली-सी सूरत और क्यूट बातें दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी एक्टर शालीन भनोट ने अब्दू रोजिक की हाइट को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार पर सवाल पूछा था. इस सवाल से अब्दू के फैंस गुस्सा हो गए हैं और शालीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
शालीन से नाराज हुए अब्दू के फैंस
गुरुवार के एपिसोड में अब्दू रोजिक से शालीन भनोट ने सवाल किया था, 'क्या मैं आपसे एक पर्सनल सवाल कर सकता हूं? अगर आप बुरा ना मानें तो...' इसपर अब्दू ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया. तब शालीन ने कहा, 'आपके पेरेंट्स की हाइट सही है या...?' जवाब मे अब्दू रोजिक ने बताया कि उनके पेरेंट्स, बहन और छोटा भाई सभी लंबे हैं. उन्होंने कहा, 'बस मैं ही ऐसा हूं भाई.'
शालीन के सवाल का जवाब अब्दू ने तो प्यार से दिया, लेकिन उनके फैंस को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शालीन का यह सवाल काफी इनसेंसीटिव था. उन्हें ऐसा सवाल अब्दू से नहीं करना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा, 'शालीन भनोट अगर यह सवाल नहीं पूछता तो कुछ नहीं जाता. अगर आप यही सवाल तब पूछते जब आपकी दोस्ती हो गई होती या फिर आपकी अच्छी बातचीत हो रही हो, तो अच्छा रहता.'
I don't like when Shalin asked Abdu about his family's height. He is the only contestant who is spreading happiness. He talks with everyone. He didn't involve in any plotting 🙂 Abdu deserves all the happiness and love. I am his fan for life.#AbduRozik #BB16
#ShalinBhanot this question should have been avoided-at least by now. You could have asked it later on when you both were in good talking terms or in strong friendship bond. You hardly talk with him & asking this sensitive question straight away- very bad😢#AbduRozik ♥️ https://t.co/paZHMc7xrk

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.