![Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में कैटरीन कैफ की हुई एंट्री, 'टाइगर' को अपने इशारों पर नचाती नजर आईं एक्ट्रेस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/28/1392262-biggboss16.jpg)
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में कैटरीन कैफ की हुई एंट्री, 'टाइगर' को अपने इशारों पर नचाती नजर आईं एक्ट्रेस
Zee News
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं. हाल में ही एक्टर डेंगू से उबरे हैं. शो में उनके साथ कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) भी दिखाई दीं. दोनों को साथ देख फैंस बेहद खुश नजर आए.
नई दिल्ली: Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) इस हफ्ते बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) के शुक्रवार और शनिवार का वार एपिसोड को होस्ट करते नजर आएंगे. पिछले हफ्ते शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड को करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. सलमान खान को डेंगू हो गया था,लेकिन अब दबंग खान पूरी तरह ठीक हैं. इस बार बिग बॉस का शुक्रवार का एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है. सलमान के साथ शो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी स्टेज पर नजर आएंगीं. Bhootni Kay on Bigg Boss 16 uff
सलमान और कैटरीना ने किया डांस — PhoneBhoot 4th November (@MsHarleenSahani)