
Bigg Boss 16: 'बाप पर जाने की हिम्मत मत करना', प्रियंका ने लगाई मिस इंडिया मान्या की क्लास, अर्चना ने आधी रात क्यों बजाए बर्तन?
AajTak
बिग बॉस केे शुक्रवार के एपिसोड में शिव ठाकरे की कैप्टेंसी की गद्दी पर खतरा मंडराता हुआ दिखेगा. शिव के खिलाफ उठने वाली आवाजें अब बुलंद हो गई हैं. प्रियंका और मान्या में कैटफाइट शुरू होती है. मान्या गुस्से में बाप पर जाती हैं. घर का बिगड़ा माहौल और शिव के खिलाफ पैदा हुए विद्रोह को देख बिग बॉस बड़ा फैसला लेते हैं.
...सोने वालों उठ जाओ क्योंकि बिग बॉस हाउस में बड़ा तमाशा होने वाला है. सभी घरवालों की रातों की नींद उड़ गई है. सोने के ऊपर आधी रात को हंगामा हो गया है. बर्तन बजाए जा रहे हैं, कैटफाइट हो रही है... उफ्फ टू मच ड्रामा चल रहा है. चलिए आपकी एक्साइटमेंट को खत्म करते हैं और बताते हैं पूरी कहानी.
बिग बॉस हाउस में बवाल शुक्रवार के एपिसोड में शिव ठाकरे की कैप्टेंसी की गद्दी पर खतरा मंडराता हुआ दिखेगा. शिव के खिलाफ उठने वाली आवाजें अब बुलंद हो गई हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें लाइट्स ऑफ होने के बाद लगातार बात करने और डिस्टर्ब करने की वजह से प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम सो नहीं पा रहीं. इससे वे दोनों परेशान हो जाती हैं. गु्स्से में प्रियंका चैलेंज करती हैं कि अब वो किसी को सोने नही देंगी. प्रियंका लिविंग रूम में आकर शिव को फटकार लगाती हैं. शिव वहां अपने ग्रुप के बाकी लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद शुरू होता है हंगामा.
प्रियंका-अर्चना ने खोला नया मोर्चा प्रियंका और मान्या में कैटफाइट शुरू होती है. मान्या गुस्से में बाप पर जाती हैं. कहती हैं- ये तुम्हारे बाप का नहीं है. ये सुनकर प्रिंयका का पारा हाई हो जाता है. वे मान्या को चेतावनी देते हुए कहती हैं- बाप पर जाने की हिम्मत मत करना. दूसरी तरफ अर्चना आधी रात को बर्तन बजाकर किसी को सोने नहीं देती. अगली सुबह की शुरुआत भी नए ड्रामे के साथ शुरू होती है. प्रियंका घर का काम अपने हिसाब से करने को कहती हैं. वहीं बार बार अलार्म बजने और कैप्टन शिव के उठाने पर भी अर्चना नहीं उठती हैं.
कैप्टेंसी से बर्खास्त होंगे शिव? घर का बिगड़ा माहौल और शिव के खिलाफ पैदा हुए विद्रोह को देख बिग बॉस बड़ा फैसला लेते हैं. बिग बॉस की बातों से लगता है कि शिव ठाकरे की कैप्टेंसी खतरे में है. अब बिग बॉस क्या फैसला सुनाते हैं इसके लिए आपको शुक्रवार का एपिसोड देखना पड़ेगा. वैसे बिग बॉस फैनक्लब पर दावा है कि शिव ठाकरे अब कैप्टन नहीं रहे. घर की नई कैप्टन अर्चना गौतम बन गई हैं. अगर ये सच है तो फैंस के लिए अर्चना की कैप्टेंसी देखना मजेदार होगा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.