
Bigg Boss 16: क्या शालीन के छूने से सौंदर्या को होती है दिक्कत? मिस इंडिया मान्या ने खोली भोजपुरी एक्ट्रेस की पोल
AajTak
मान्या सिंह बिग बॉस को बताती हैं कि सौन्दर्या पहले शालीन को पसंद करती थी. सौंदर्या ने कई बार हिंट दिया कि उनके दिल में शालीन और गौतम दोनों के लिए फीलिंग्स है. वो शालीन को सिगनल्स देती थीं. फिर जब गौतम कैप्टन बने और उन्हें लगा कि उनका पलड़ा ज्यादा भारी है, तो सौंदर्या ने विक्टिम कार्ड प्ले किया.
बिग बॉस हाउस में गुरुवार को खास सेगमेंट हुआ. जहां घरवालों को बिग बॉस को जाकर किसी की भी चुगली करनी थी. शो में स्पाइस ऐड करने के मकसद से रखा गया ये सेगमेंट अच्छा रहा. ज्यादातर घरवालों ने शालीन-टीना और गौतम-सौंदर्या के बारे में गॉसिप्स कीं. सभी कंटेस्टेंट्स में से बिग बॉस को मान्या और अर्चना की चुगली पसंद आई. मान्या ने सौंदर्या को लेकर मजेदार खुलासे किए. चलिए जानते हैं क्या कुछ हुआ.
मान्या ने की सौंदर्या के बारे में चुगली
मान्या सिंह ने कंफेशन रूम में बिग बॉस से चुगली की. उन्होंने सबसे पहले बताया कि सुंबुल के दिल में शालीन के लिए थोड़ी फीलिंग्स हैं. जब टीना शालीन के साथ होती है तो सुंबुल को जलन होती है. मान्या की ये चुगली बिग बॉस को खास पसंद नहीं आई. वे मान्या को कहते हैं कि ये बात तो उन्हें पहले से पता है. इसके बाद मान्या दूसरी चुगली सौंदर्या और गौतम की करती हैं.
मान्या बताती हैं कि सौन्दर्या पहले शालीन को पसंद करती थी. सौंदर्या ने कई बार हिंट दिया कि उनके दिल में शालीन और गौतम दोनों के लिए फीलिंग्स है. वो शालीन को सिगनल्स देती थीं. फिर जब गौतम कैप्टन बने और उन्हें लगा कि उनका पलड़ा ज्यादा भारी है तो सौंदर्या ने विक्टिम कार्ड प्ले किया.
सौंदर्या का शालीन पर गंभीर आरोप
मान्या कहती हैं- सौंदर्या ने कहना शुरू किया कि शालीन मेरे साथ अनुचित बिहेव करते हैं. मैंने कभी कुछ बोला नहीं है. मैं जितना सौंदर्या को जानती हूं जैसी वो हैं वैसा वो बिग बॉस हाउस में बिहेव नहीं कर रही हैं. मैंने गौतम से सौंदर्या के बारे में बात की और उन्हें सर्तक रहने को कहा था. मेरे दिल में गौतम के लिए केयर है. इसलिए मैं नहीं चाहूंगी वो सौंदर्या की वजह से हर्ट हों. जब गौतम नहीं होते तब सौंदर्या खुद से जाकर शिव, एमसी स्टैन को जोर से हग करती हैं. इतना कि सामने वाला अनकंफर्टेबल हो जाए.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.