![Bigg Boss 16: कैप्टन बनने के लिए घरवालों को भूखा रखेंगे Gautam Vig? राशन का दिया बलिदान, भड़के साजिद खान- 'अब तू...'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/collage-of-2_8_1-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 16: कैप्टन बनने के लिए घरवालों को भूखा रखेंगे Gautam Vig? राशन का दिया बलिदान, भड़के साजिद खान- 'अब तू...'
AajTak
Bigg Boss 16: वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान, गौतम को घर का कैप्टन बनने का मौका देंगे. लेकिन इसके लिए गौतम को घर के राशन का बलिदान देना होगा. गौतम कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं. गौतम के इस फैसले से बिग बॉस के घर में हंगामा मचने वाला है.
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने कई घरवालों की जमकर लताड़ लगाई. गौतम विज के डबल स्टैंडर्ड और सौंदर्या संग रिलेशनशिप को भी सलमान ने पॉइंट आउट किया. लेकिन अब गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद पूरा घर गौतम के खिलाफ हो गया. गौमत के एक फैसले से बिग बॉस के घर में तूफान आ गया है. आखिर ऐसा क्या हुआ?
कैप्टन बनने के लिए गौतम ने लिया घऱवालों से पंगा
वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान, गौतम को घर का कैप्टन बनने का मौका देंगे. लेकिन इसके लिए गौतम को घर के राशन का बलिदान देना होगा. सलमान खान गौतम को कैप्टन बनने का ऑफर देते हुए कहते हैं- गौतम आप इस घर के कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन दाम ये है कि घर का सारा राशन गिव अप करना होगा.
गौतम कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं. वे सलमान से कहते हैं- सर मैं एक्सेप्ट करता हूं. गौतम के इस फैसले से सभी घरवाले भड़के जाते हैं. अर्चना चिल्लाते हुए कहती हैं- कौन होता है ये हमारा राशन दांव पर लगाने वाला.
साजिद खान का फूटा गुस्सा
साजिद खान जो अब तक शो में काफी शांत नजर आ रहे थे, वो भी गौतम का फैसला सुनकर अपना कंट्रोल खो देते हैं. साजिद, गौतम पर भड़कते हुए कहते हैं- 'नॉमिनेशन से बचना है और कुछ नहीं. अब तू मेरा क्रोध देखेगा'. साजिद गुस्से में गौतम को मारने के लिए भी बढ़ते हैं, लेकिन शिव उन्हें रोक लेते हैं.