Bigg Boss 15 premiere: बिग बॉस में पहुंचते ही आया संकट, कंटेस्टेंट बोले- कहां जाएंगे टॉयलेट?
AajTak
शो में हर बार कुछ ना कुछ चुनौती कंटेस्टेंट्स के लिए रहती हैं. उन्हें एक अच्छा-खासा समय घर पर बिताना होता है ऐसे में उनके सब्र की परीक्षा बार-बार होती रहती है. अब जैसा कि बिग बॉस 15 के पहले ही दिन देखने को मिल रहा है.
बिगबॉस 15 शो शुरू हो चुका है. शो में सलमान खान एक-एक कर कंटेस्टेट को दर्शकों से इंट्रोड्यूस करा रहे हैं और उनके मन का हाल जान रहे हैं. शो में इस बार जंगल थीम रखी गई है जो हर किसी के लिए नई है. शो के कंटेस्टेंट्स को इस बार नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शो में हर बार कुछ ना कुछ चुनौती कंटेस्टेंट्स के लिए रहती हैं. उन्हें एक अच्छा-खासा समय घर पर बिताना होता है ऐसे में उनके सब्र की परीक्षा बार-बार होती रहती है. अब जैसा कि बिग बॉस 15 के पहले ही दिन देखने को मिल रहा है.