Bigg Boss 15, 6 Dec 2021 Written Updates: करण ने प्रतीक से मांगी माफी, राखी-रितेश के रिश्ते में आई दरार
AajTak
Bigg Boss 15, 6 Dec 2021 Written Updates: राखी सावंत को देवोलीना से इनसिक्योरिटी होने लगी है. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया. आइए जानते हैं कि बीते दिन शो में क्या-क्या खास हुआ.
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो को काफी स्पाइसी बना रहे हैं. वाइल्ड कार्ड्स के एंट्री करने के बाद से शो में नई जान आ गई है. हालांकि, अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ही आपस में भिड़ने लगे हैं. राखी सावंत को देवोलीना से इनसिक्योरिटी होने लगी है. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया. आइए जानते हैं कि बीते दिन शो में क्या-क्या खास हुआ.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?