
Bigg Boss 15, 23 Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने खास दोस्त Iulia Vantur संग किया 'रोमांटिक' डांस, Tejasswi के पेरेंट्स से Karan की पहली मुलाकात
AajTak
Bigg Boss 15 Updates: फिनाले से पहले इस सीजन के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब धूम मचाई. शो में मीका सिंह संग सलमान का भांगड़ा डांस देखकर फैंस में भी जोश भर गया. वहीं, शो में सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और एक्टर संग डांस भी किया.
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिलाने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस ली है. फिनाले से पहले इस सीजन के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब धूम मचाई. शो में मीका सिंह संग सलमान का भांगड़ा डांस देखकर फैंस में भी जोश भर गया. वहीं, शो में सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और एक्टर संग डांस भी किया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.