
Bigg Boss 15, 10th Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने किया शो के एक्सटेंशन का ऐलान, VIP जोन से बाहर हुए रश्मि-अभिजीत
AajTak
Bigg Boss 15 Updates: सलमान ने घरवालों को शो के एक्सटेंशन के बारे में जानकारी दी, जिसे सुनकर कुछ घरवाले खुशी से झूम उठे, जबकि कुछ घरवालों के चेहरे उतर गए. आइए बताते हैं बीते एपिसोड में क्या खास रहा.
उमर रियाज के एविक्शन के बाद बिग बॉस 15 का घर सोमवार के एपिसोड में काफी खाली-खाली लगा. शो में उमर रियाज की कमी घरवालों समेत दर्शकों को भी खली. रश्मि देसाई और करण कुंद्रा उमर को याद करते हुए नजर आए. वहीं, सलमान ने घरवालों को शो के एक्सटेंशन के बारे में जानकारी दी, जिसे सुनकर कुछ घरवाले खुशी से झूम उठे, जबिक कुछ घरवालों के चेहरे उतर गए. आइए बताते हैं बीते एपिसोड में क्या खास रहा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.