Bigg Boss 15: लास्ट मिनट में बदला प्लान, रुबीना-गौहर-श्वेता नहीं बनेंगी शो का हिस्सा!
AajTak
सूत्र ने बताया कि शो की इन फॉर्मर विनर्स को शो में ऑन बोर्ड लिया गया था और इसपर डिस्कसन भी हुआ था, पर अब ये प्लान बदल दिया गया है. वे शो में नहीं जा रही हैं. फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी आज होने वाला है. इस बार के जंगल थीम शो के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में पिछली बार की तरह इस बार भी तूफानी सीनियर्स जैसे कॉप्सेन्ट की चर्चा थी. कहा जा रहा था बिग बॉस 15 में गौहर खान, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी सीनियर्स के तौर पर आएंगी. पर अब खबर है कि शो का यह प्लान रद्द हो गया है.