
Bigg Boss 15 के घर में Afsana Khan का कहर, अब इस लड़की की फाड़ी शर्ट
Zee News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में अब वाकई सारे सदस्य जंगलवासी ही लगने लगे हैं. एक बार फिर घर में दो महिलाओं के बीच शर्मशार करने वाली फाइट हुई है.
नई दिल्ली: टीवी जगत के सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की थीम इस बार जंगल की है. लेकिन अब कंटेस्टेंट्स की हरकतें देखकर वाकई लग रहा है कि सब जंगलवासी ही हो चुके हैं. बीते दिनों से अफसाना खान (Afsana Khan) झगड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं, बीते दिनों उन्होंने शमिता से बदतमीजी की वहीं अब अफसाना ने सारी हदों को पार करते हुए अकासा सिंह (Akasa Singh) के कपड़े फाड़ दिए.
बता दें कि शो में अब घर के अंदर 4 नए जंगलवासियों की एंट्री होने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. टास्क जीतने के बाद जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल और अकासा घर का हिस्सा बन गए हैं. लेकिन अब भी बाकी जंगलवासियों को घर के अंदर जगह बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. इसी सबके बीच घर में आते ही अकासा और अफसाना (Afsana Khan) में पंगा हो गया.