Bigg Boss 15 के अंधेरे जंगल में कंटेस्टेंट्स का स्वागत, डर के मारे सबकी निकली चींखे
AajTak
शो का नया प्रोमो सामने आया है. जहां पर कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस 15 के अंधेरे जंगल में स्वागत दिखाया गया है. इस दौरान डर के मारे कंटेस्टेंट्स की चीखें निकल रही हैं. जगंल की ओर बढ़ते हुए बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो गई है. जंगल में सभी को खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
बिग बॉस सीजन 13 का शनिवार रात धमाकेदार आगाज होने वाला है. इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है. इस जंगल के कई सारे राज हैं जिनसे प्रीमियर नाइट में सलमान खान पर्दा उठाएंगे.