![Bigg Boss से कितना अलग है Kangana Ranaut का 'लॉक अप'? कब-कहां देख सकते हैं, पढ़ें डिटेल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202202/2-13-sixteen_nine_0.jpg)
Bigg Boss से कितना अलग है Kangana Ranaut का 'लॉक अप'? कब-कहां देख सकते हैं, पढ़ें डिटेल
AajTak
एकता कपूर द्वारा निर्देशित शो 27 फरवरी से Alt Balaji और MX Player पर 24x7 लाइवस्ट्रीम किया जायेगा. जहां शो के दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स से लाइव मिल सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें सजा या फिर कोई ईनाम भी दे सकते हैं.
सास-बहू सीरियल से हटकर एकता कपूर ने इस बार रियलिटी शो में हाथ आजमाया है. फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए एकता के नये शो 'लॉक अप' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
एकता कपूर के नये शो की होस्ट बेबाक, बिंदास और धाकड़ कंगना रनौत हैं, जो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. अभी तक कंगना की एक्टिंग देखी है, देखना होगा कि वो होस्ट कैसी हैं.
More Related News