
BIGG BOSS: ये लड़की है घर में सबसे FAKE कंटेस्टेंट? बाहर आकर उर्फी जावेद ने खोले गई राज
Zee News
उर्फी (Urfi Javed) ने कहा, 'प्रतीक सहजपाल शो पर मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं क्योंकि वो बहुत ज्यादा केयरिेंग हैं और दिल के साफ हैं.'
नई दिल्ली: मॉडल एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस (Bigg Boss) के इस बार के सफर से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंटस रही हैं. बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) के अपने सफर से उर्फी (Urfi Javed) निराश हैं और यदि उन्हें शो में वापसी करने का मौका मिलेगा तो इस बार वो किसी को भी नहीं छोड़ेंगी. जी डिजिटल के साथ बातचीत में उर्फी (Urfi Javed) ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को शो में मौजूद सबसे फेक कंटेस्टेंट करार दिया. नखरे करते हैं घर के लोग उर्फी (Urfi Javed) ने कहा, 'कुछ ऐसे लोग हैं जो बस शो में आकर बैठे हुए हैं और मुझे समझ में नहीं आता कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. वो शो में कुछ भी नहीं कर रहे हैं. किसी को भी नहीं पता है कि खाना कैसे बनाते हैं लेकिन फिर भी जब मैं खाना बनाती थी तो उनके पूरे नखरे होते थे.' सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछे जाने पर उर्फी (Urfi Javed) ने प्रतीक का नाम लिया जो कि काफी पॉपुलर हो रहे हैं.More Related News