
Bigg Boss के बाजीगर, ट्रॉफी हारकर भी जीता दर्शकों का दिल
AajTak
उम्मीद भी की जा रही थी कि प्रतीक शो जीतेंगे, पर आखिरी पलों में तेजस्वी का पलड़ा भारी निकला और वे शो की विनर बन गईं. उन्होंने विजेता का तमगा तो अपने नाम कर लिया पर प्रतीक ने करोड़ों का दिल जीत लिया. प्रतीक की तरह ही बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जो हार कर भी जीत गए.
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की रेस में तेजस्वी को प्रतीक सहजपाल से कड़ी टक्कर मिली. दोनों ही टॉप-2 में थे. उम्मीद भी की जा रही थी कि प्रतीक शो जीतेंगे, पर आखिरी पलों में तेजस्वी का पलड़ा भारी निकला और वे शो की विनर बन गईं. उन्होंने विजेता का तमगा तो अपने नाम कर लिया पर प्रतीक ने करोड़ों का दिल जीत लिया. लोगों ने बिग बॉस के इस फैसले पर काफी रोष भी जताया. प्रतीक की तरह ही बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जो हार कर भी जीत गए. उन्होंने ट्रॉफी ना सही पर लोगों का दिल जरूर जीता.
उमर रियाज

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.