
Bigg Boss के घर से खाली हाथ नहीं लौटे ये कंटेस्टेंट्स, प्यार और शोहरत के साथ मिला Salman Khan का खास तोहफा
AajTak
शो खत्म होने के बाद ऑफ्टर पार्टी में प्रतीक को शो के होस्ट सलमान खान ने एक व्हाइट टी-शर्ट दी जो प्रतीक के लिए किसी मेमोयर से कम नहीं है. प्रतीक इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश हुए. सलमान ने प्रतीक से पहले भी शो के कुछ खास कंटेस्टेंट्स को स्पेशल गिफ्ट दिए हैं.
कभी कभी हार में भी जीत होती है और तोहफे इतने खास होते हैं कि उनके सामने विनिंग ट्रॉफीज के मायने भी छोटे पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही तोहफा बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर अप और जनता के फेवरेट बन चुके प्रतीक सहजपाल को मिला. शो खत्म होने के बाद ऑफ्टर पार्टी में प्रतीक को शो के होस्ट सलमान खान ने एक व्हाइट टी-शर्ट दी जो प्रतीक के लिए किसी मेमोयर से कम नहीं है. प्रतीक इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश हुए. सलमान ने प्रतीक से पहले भी शो के कुछ खास कंटेस्टेंट्स को स्पेशल गिफ्ट दिए हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.