
Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कभी हंसाती-कभी डराती है कार्तिक की भूल भुलैया, तब्बू ने किया कमाल
AajTak
Bhool Bhulaiyaa 2 Review कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक बार फिर मंजुलिका की कहानी को दिखाया गया है. लेकिन इस बार बड़े-बड़े ट्विस्ट भी आपको देखने मिलने वाले हैं. इससे पहले की आप कार्तिक के प्यार में आकर फिल्म देखने जाएं, हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.
Bhool Bhulaiyaa 2 Review 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूल भुलैया को आखिर कौन भूल सकता है. अवनी (विद्या बालन) और मंजुलिका की मिली-जुली कहानी ने हम सभी को खूब डराया था तो वहीं आदित्य (अक्षय कुमार) और छोटे पंडित (रामपाल यादव) की कॉमेडी ने हमें खूब हंसाया था. मंजुलिका ने ही आगे चलकर स्त्री और परी और रूही जैसी फिल्मों के रास्ते खोले थे. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आज भी करते हैं. तभी तो जब भूल भुलैया 2 का ऐलान हुआ तो कई फैंस एक्साइटेड और कई निराश हुए थे.
क्या है फिल्म की कहानी?
कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर काफी ऐंवई ऐंवई था. ट्रेलर देखकर किसी को भी खास मजा नहीं आया था. न ही किसी ने उम्मीद की थी कि यह फिल्म कैसी होगी. अब जब हमने फिल्म देख ली है तो कहा जा सकता है कि यह अच्छी है. फिल्म भूल भुलैया 2 की कहानी पिछली फिल्म से बिल्कुल अलग है. लेकिन इसमें पिछली फिल्म जैसे एलिमेंट्स डालने की कोशिश की गई है.
फिल्म की कहानी एक हवेली से शुरू होती है. जहां मंजुलिका की आत्मा से परेशान होकर तांत्रिकों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया है. 18 सालों तक हवेली के कमरे में कैद रहने के बाद मंजुलिका आजाद होती है तो शुरू होता है भागदौड़ और डर का खेल. राजपाल यादव एक बार फिर छोटे पंडित के आइकॉनिक रोल में कमाल कर रहे हैं. तो वहीं कार्तिक आर्यन रूहबाबा बनकर लोगों के मरे हुए घरवालों से उनका मिलना करवाने में लगे हैं. वैसे रूहबाबा एक ढोंगी के अलावा और कुछ भी नहीं है. कार्तिक उर्फ रुहान को यह सब अपने और रीत (कियारा आडवाणी) के रिश्ते को छुपाने के लिए करना पड़ रहा है. दोनों अपनी पोल खुलने से बचाने के चक्कर में मंजुलिका के हाथ लग जाते हैं.
तब्बू-कार्तिक का बढ़िया काम
भूल भुलैया 2 में कॉमेडी का सही डोज आपको मिलता है. कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और संजय मिश्रा जैसे स्टार्स ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से कमाल किया है. तब्बू अपने किरदार में खूब जमी हैं और उनका काम भी बढ़िया है. कियारा आडवाणी ने भी अपने रोल को अच्छे से निभाया है. कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री देखने लायक है. कार्तिक को अपने ऑनस्क्रीन रोमांस और कॉमेडी के लिए ही जाना जाता है और इस फिल्म में उनके दोनों रूप देखने मिले हैं. इनमें उन्होंने कमाल भी करके दिखया है. लेकिन कार्तिक के काम की तुलना अक्षय कुमार के रोल से करना गलत होगा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.