
Bhola Teaser 2 release: 24 जनवरी को तैयार हो जाएं, 'भोला' की दुनिया में दोबारा प्रवेश करने को..
AajTak
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर फैंस के बीच अलग लेवल का एक्साइटमेंट नजर आ रहा है.
'दृश्यम2' की सक्सेस के बाद अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं. भोला का पहला टीजर रिलीज करने के बाद अजय अब अपने फैंस को दूसरे टीजर का उपहार देने जा रहे हैं.
अजय ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 'भोला' फिल्म के दूसरे टीजर की घोषणा की है. अजय अपने ट्वीट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को बताते हैं कि तीन दिनों में भोला का दूसरा टीजर रिलीज होगा. 24 जनवरी को फिल्म का दूसरा टीजर लॉन्च किया जाएगा.
सोर्स की मानें, तो सेकेंड टीजर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाना है, जहां अजय के एक्शन, एडवेंचर और इमोशन का पूरा डोज मिलने वाला है. इस टीजर में भोला की दुनिया को और करीब से जानने का मौका मिलेगा. फिल्म में अजय के साथ तब्बू की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. फिल्म में अजय जहां कैदी के रूप में दिख रहे हैं, तो वहीं तब्बू का पुलिस अवतार भी फैंस को खूब भा रहा है.
Experience the unstoppable in 3 days. #BholaaTeaser2OutOnJan24#Bholaain3D #Tabu pic.twitter.com/K1cJKwbvWq
फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है. पहले टीजर को फैंस और क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला था. पहले टीजर में अजय का एक अनोखे लुक में जेल के अंदर भागवत गीता पढ़ते नजर आ रहे थे. बता दें, अजय देवगन की भोला साउथ फिल्म की ब्लॉकबस्टर कैथी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की कैदी ने साउथ में सफलता के परचम लहराए थे. अब वहां उस फिल्म के सीक्वल की भी तैयारी चल रही है. उम्मीद है दृश्यम की तरह अजय के लिए यह फिल्म भी लकी साबित हो. फिल्म में न केवल अजय एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि इसके डायरेक्शन और प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही ली है. इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में नजर आने वाली हैं. फिल्म इस साल 30 मार्च में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.