
Bhola First Look: एक चट्टान ,सौ शैतान.. भोला में खूंखार है अजय देवगन का लुक, देखकर उड़ेंगे होश!
AajTak
भोला फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय माथे पर भस्म, आंखों में एग्रेशन दिखाए नजर आए. अजय देवगन के इस लुक ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी. फैंस अजय देवगन का धांसू लुक देखने के बाद ट्रेलर रिलीज के इंतजार में हैं.
खूंखार और डरावना...अजय देवगन की फिल्म भोला से उनका फर्स्ट लुक देखकर आप भी यही कहेंगे. यहां बस नाम ही भोला है जबकि लुक ऐसा है कि कोई भी थर-थर कांपने लगे. काफी इंतजार के बाद फाइनली अजय का भोला मूवी से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. ऐसे खौफनाक अंदाज में आपने कभी अजय देवगन को इससे पहले नहीं देखा होगा.
अजय देवगन का लुक रिवील
फर्स्ट लुक में अजय का इंटेंस लुक देखने को मिलता है. माथे पर भस्म, आंखों में एग्रेशन दिखाए अजय देवगन के इस लुक ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है. अजय देवगन का लुक दिखाते हुए जो मोशन पोस्ट शेयर किया गया है उसका बैकग्राउंड स्कोर जबरदस्त है. ये फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी. भोला का टीजर तो आप पहले ही देख चुके हैं. टीजर में अजय का लुक रिवील नहीं किया गया था. फैंस अजय का धांसू लुक देखने के बाद ट्रेलर रिलीज के इंतजार में हैं.
फैंस ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस अजय देवगन का लुक देख उनके कायल हो गए हैं. लोग तो अभी से भोला को हिट बता रहे हैं. यूजर ने लिखा- बाकी सब एक तरफ, अजय देवगन एक तरफ. यूजर्स फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. मालूम हो भोला साउथ इंडियन मूवी कैथी की हिंदी रीमेक है. कार्ति की ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. देखना होगा इसके हिंदी वर्जन को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
क्या है भोला की कहानी?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.