
Bhojpuri Song: विवादों के बीच एक बार फिर साथ नजर आए Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani
Zee News
खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) और काजल राघवानी को जोड़ी भोजपुरी दर्शकों को खूब भाती है. दोनों का एक रोमांटिक गाना हाल ही में फैंस के सामने पेश किया गया है. फैंस को दोनों स्टार्स का ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. फिलहाल दोनों के बीच काफी अनबन चल रही है जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. इसी खटपट के बीच दोनों का एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज किया गया है. इस गाने में दोनों फिर से एक बार देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं. खेसारी और काजल (Khesari And Kajal) इन दिनों विवादों में हैं, इसी बीच दोनों का एक रोमांटिक गाना फैंस के सामने पेश किया गया है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है. इस जोड़ी का नया भोजपुरी गाना ‘कमर से सड़िया खुल जाई’ (Kamar Se Sariya Khul Jayi) धमाल मचा रहा है. यह गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का है.More Related News