
Bharti Singh Controversy: बुरी फंसीं भारती सिंह, दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में दर्ज हो गई FIR
AajTak
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया गया है. भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था जिसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया था.
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है. ये FIR ने SGPC ने दर्ज करवाई है. भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था जिसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया था. इससे पहले दाढ़ी मूंछ को लेकर भारती के कमेंट का जमकर विरोध हुआ था.
भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर एक मजाक किया था. इसपर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. इस मामले को लेकर अमृतसर के सिख संघटनों ने भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था. मामला बढ़ने के बाद भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी थी.
खबर थी कि दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह की टिप्पणी पर एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी. भारती के दाढ़ी-मूंछों पर टिप्पणी करने पर सिख संगठन उनसे काफी नाराज थी. मोहनी पार्क में भारती सिंह का पुराना घर है. वहीं एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी. अब वैसा ही किया गया है.
एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना था कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं. ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को कॉमेडियन भारती सिंह ने ठेस पहुंचाई है.
Salman Khan चाहते थे पिता बनें Krushna Abhishek, कॉमेडियन बोले- मेरे बच्चे होने में भाई का हाथ है
कहां से शुरू हुआ मामला?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.