
Bharti Singh के बेटे का करियर बनाएंगे Salman Khan! Bigg Boss 15 में किया था बच्चे को लॉन्च करने का वादा
AajTak
सभी स्टारकिड्स के करियर का बेड़ा पार लगाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने तो भारती सिंह को गच्चा दे दिया. अब भारती को करण जौहर का साथ नहीं मिला तो कोई बात नहीं. जिसके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हों, भला उसे किसी और की क्या ही जरूरत. भारती के बच्चे का करियर बनाने का जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान के हाथों में है.
कॉमेडियन भारती सिंह मां बन चुकी हैं. उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं मां बनने से पहले ही भारती ने अपने बेटे का फ्यूचर सिक्योर कर लिया था. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) तो हैं ही स्मार्ट. चलिए जानते हैं किसने भारती के बच्चे के करियर का जिम्मा अपने हाथों लिया है.
सलमान के कंधों पर ये जिम्मेदारी
सभी स्टारकिड्स के करियर का बेड़ा पार लगाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने तो भारती सिंह (Bharti Singh) को गच्चा दे दिया. अब भारती को करण जौहर का साथ नहीं मिला तो कोई बात नहीं. जिसके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हों, भला उसे किसी और की क्या ही जरूरत. सही समझा आपने. भारती के बच्चे का करियर बनाने का जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) के हाथों में है. भारती के बेटे के इस दुनिया में आने से पहले भारती ने बिग बॉस 15 के मंच पर सलमान खान से वादा ले लिया था.
हुनरबाज से बाहर हुईं Bharti Singh? अब टीवी की 'नागिन' करेंगी शो होस्ट
सलमान संग भारती की मस्ती
अगर आपको याद नहीं तो बता देते हैं. बिग बॉस 15 के एक वीकेंड का वार एपिसोड में भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो हुनरबाज को प्रमोट करने पहुंचे थे. तब भारती प्रेग्नेंट थीं. स्टेज पर भारती-हर्ष ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी. मस्ती मजाक के बीच भारती ने इशारों इशारों में बेबी शावर के लिए सलमान खान का फार्म हाउस भी मांग लिया था. दरियादिल एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बिना कुछ सोचे भारती को फार्म हाउस देने पर मान गए थे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.