
Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम मनमोहन तिवारी ने मां बनकर बेटी को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
Zee News
'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौर (Rohitashv Gour) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौर (Rohitashv Gour) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रोहिताश अपनी बेटियों के साथ आए दिन वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी छोटी बेटी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. रोहिताश (Rohitashv Gour Instagram) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत एक्टर की बड़ी बेटी गीती से होती है जो छोटी बेटी संजीती गौर से फोन पर बात कर रही होती है. इतने में रोहिताश मम्मी बन कर आते हैं और संजीती को थप्पड़ मारने लग जाते हैं. यह वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.More Related News