Best Pension Scheme: एक बार करें निवेश, सालाना 111000 रुपये मिलेगी पेंशन!
AajTak
Best Government Pension Scheme: बुजुर्गों को पेंशन के लिए वय वंदन योजना में एकमुश्त निवेश करना होगा. हर साल 1 अप्रैल को सरकार समीक्षा कर इस योजना के रिटर्न में फेरबदल करती है. पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ली जा सकती है.
अगर आप एकमुश्त निवेश कर हर महीने पेंशन (Pension) पाना चाहते हैं तो आपके लिए 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Vaya Vandana Yojana)' एक सरकारी पेंशन स्कीम है. दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियमित आय का जरिया उनकी पेंशन होती है, ऐसे में उनके लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही वय वंदना योजना एक आकर्षक विकल्प नजर आता है. तमाम फिक्स्ड डिपॉजिट और पेंशन स्कीम्स के मुकाबले 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' में बेहतर ब्याज मिल रहा है. हालांकि कोरोना संकट की वजह से इस स्कीम की ब्याज दरों में कटौती हुई है, ब्याज दर आठ फीसद ब्याज से घटकर अब 7.4 फीसद रह गई हैं. इसमें वार्षिक पेंशन का विकल्प चुनने पर सालाना 7.66 फीसद का रिटर्न मिलता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.