Best Multibagger Stock: इस स्टॉक का धमाल, 6 महीने में दिया 15,000% से ज्यादा रिटर्न
AajTak
SEL Manufacturing Stock Price: SEL Manufacturing का शेयर इस समय 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है.
Best Multibagger Stock: इस साल अब तक 10 रुपये से कम के भी कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) बनकर उभरे हैं. इनमें एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) का स्टॉक शामिल है. BSE पर 28 अक्टूबर 2021 को इस स्टॉक का मूल्य 5.01 रुपये पर था. 21 अप्रैल को इस स्टॉक का मूल्य बढ़कर 804.40 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस स्टॉक में पिछले 6 माह में 15,955.89% फीसदी का उछाल आ चुका है.
एक लाख के बने 1.6 करोड़
अगर किसी व्यक्ति ने SEL Manufacturing के शेयर में 6 महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे होल्ड किया होगा तो उस इंवेस्टमेंट की कीमत अब बढ़कर 1.6 करोड़ रुपये हो गई होगी.
आज भी लगा अपर सर्किट
गुरुवार (21 अप्रैल) को स्टॉक मार्केट बंद होने के समय SEL Manufacturing के स्टॉक का भाव 804.40 रुपये रुपये पर रहा था. बुधवार को इस शेयर की कीमत और पांच फीसदी चढ़कर 766.10 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह बुधवार को इस स्टॉक में एक बार फिर अपर सर्किट लगा.
52 हफ्ते के हाई पर स्टॉक का भाव
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.
इस प्रक्रिया की सफलता की जांच करने के लिए पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट में चार अलग-अलग पारियों में 400 स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, और इसके लिए छात्रों को 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर यह टैबलेट बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित होती है, तो भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की छोटी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी टैबलेट मोड पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी.
गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.