Best All-in-One Desktops जो मिलेंगे आपको 50,000 रुपये के अंदर अंदर, जानिए कौनसे हैं यह बेमिसाल कंप्यूटर्स
Zee News
डेस्कटॉप्स खरीदने हों और ज्यादा पैसे खर्च भी न करने हों तो हमारे पास है आपके लिए एक कमाल की सूची. और जानिए...
नई दिल्ली. कंप्यूटर्स की जरूरत आज हर किसी को होती है. जहां आज काफी सारे लोग लैपटॉप को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं वहीं आज भी दफ्तरों और घरों में कंप्यूटर्स यानी डेस्कटॉप्स पर काम हो रहा है. हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स की सूची लेकर आए हैं जिन्हें आप 50,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं... एचपी का यह डेस्कटॉप 21.5-इंच के एफएचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें अलेक्सा की भी सुविधा है. रायजेन 3 3250 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह डेस्कटॉप 8GB RAM और 1TB एचडीडी के साथ आता है. वायर्ड माउस और कीबोर्ड के साथ इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 साथ आता है. इसकी कीमत 38,990 रुपये है.More Related News