
Bell Bottom क्यों रखा गया है फिल्म का नाम? ट्रेलर की रिलीज के साथ ही मिल गया जवाब
Zee News
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे जिम्मेदारी दी गई है एक प्लेन हाईजैक से निपटने की. एक भारतीय यात्री विमान हाइजैक हुआ है जिसमें 210 लोगों को बंधक बना लिया गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और इसके अलावा पूजा एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इसे शेयर किया गया है. कुछ ही मिनटों में इस ट्रेलर पर लाखों लाइक्स आ गए हैं और ये वायरल होने लगा है. क्या है फिल्म की कहानी? ट्रेलर की रिलीज के साथ ही फैंस को फिल्म की कहानी और अन्य बातों का अंदाजा लग गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे जिम्मेदारी दी गई है एक प्लेन हाईजैक से निपटने की. एक भारतीय यात्री विमान हाइजैक हुआ है जिसमें 210 लोगों को बंधक बना लिया गया है.More Related News