
Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में कभी ना करें ये गलतियां, छिन जाएगी घर की सुख-शांति
AajTak
Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच अक्सर कुछ छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होता रहता है. लेकिन कई बार यह मामुली झगड़ा बढ़ जाता है. इस झगड़े का कारण बेडरूम का वास्तु दोष भी हो सकता है. इस वास्तु दोष को कैसे दूर करें, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
प्यार, केयर और रिस्पेक्ट, हर पति-पत्नी के हेल्दी रिलेशन का आधार होता है. लेकिन कई बार शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी के रिलेशन में मनमुटाव होने लगते हैं. वे लोग खुद इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि आखिर क्यों उनके बीच ऐसा हो रहा है. कई मामलों में वास्तु दोष के कारण भी ऐसा होता है. दरअसल, वास्तु दोष हर चीज को प्रभावित करता है. इसके कारण घर में अशांति, कलह आदि भी हो सकता है. अगर आपका बेड गलत दिशा में रखा हो, रूम में कुछ गलत चीजें रखी हों, यह भी वास्तु दोष को बढ़ाते हैं. इसलिए आज हम एक्सपर्ट के बताए हुए कुछ ऐसे बेडरूम वास्तु टिप्स बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखेंगे तो पति-पत्नी की लाइफ में प्यार बना रहेगा.
1. बेड की स्थिति सुधारें कई लोग रूम के मुताबिक, अपने बेड की जगह बदलते रहते हैं. लेकिन ऐसा करने से रिलेशन में मनमुटाव शुरू हो जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि पति-पत्नी के रूम में बेड की दिशा या तो दक्षिण की ओर या दक्षिण-पश्चिम में होनी चाहिए. अगर बेड की स्थिति इन दोनों दिशा में होती है तो नेगेटिविटी दूर रहती है. वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेड रहने से पति-पत्नी के पॉजिटिव वाइब्स को बढ़ावा मिलता है.
2. सही आकार में हो बेडरूम
जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हैं उस कमरे का आकार सही होना चाहिए. कमरे में कट या नुकीले कोने नहीं होने चाहिए. अगर ऐसा होता है तो उसमें नेगेटिविटी आती है, जो झगड़े का कारण बन सकता है.
3. मेटल के बेड पर सोने से बचें
एक्सपर्ट बताते हैं कि कभी भी पति-पत्नी को किसी धातु के बेड पर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में तनाव बढ़ता है. इसके साथ ही कभी भी डबल बेड पर 2 अलग-अलग गद्दे डालकर नहीं सोना चाहिए. अगर 2 सिंगल गद्दों को मिलाकर डबल बेड पर लगाया जाता है तो इससे कपल के बीच अनबन पैदा होती है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!