BCCI Womens Cricketer Income: तीन गुना बढ़ गई महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस, पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 'जस का तस'
AajTak
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. बीसीसीआई एक नई पॉलिसी लागू करते हुए अब मैच फीस के तौर पर महिला और पुरुष के बीच के भेदभाव को ही खत्म कर दिया है. पहले महिलाओं को औसतन प्रतिदिन मैच फीस पुरुषों के मुकाबले तीन गुना कम मिला करती थी. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर स्थिति साफ नहीं की....
BCCI Womens Cricketer Income: भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए गुरुवार (27 अक्टूबर) का दिन बेहद खास रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिवाली के बाद स्पेशल गिफ्ट दिया है. बीसीसीआई ने अब एक वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी.
इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इस खुशखबरी के साथ ही अब फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इस फैसले के बाद महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस कितनी बढ़ जाएगी? BCCI के फैसले से महिला क्रिकेटर्स की कमाई में कितना अंतर आएगा?
महिला-पुरुष के बीच मैच फीस में था तीन गुना का अंतर
यदि औसतन तुलना की जाए तो अब तक सीनियर महिला क्रिकेटर्स को प्रतिदिन मैच के लिए 20 हजार रुपये फीस मिलती थी. यह किसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेटर के लगभग बराबर ही थी. जबकि सीनियर पुरुष खिलाड़ी प्रतिदिन मैच फीस के तौर पर औसतन 60 हजार रुपए कमाई करते हैं. ऐसे में महिला और पुरुषों के बीच यह तीन गुना का बड़ा अंतर था. मगर अब यह भेदभाव भी दूर हो जाएगा.
महिला और पुरुषों की मैच फीस कितनी है?
यदि मैच फीस के तौर पर देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि वनडे इंटरनेशनल में पुरुषों को एक मैच के 6 लाख रुपए दिए जाते हैं. साथ ही टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. जबकि 2022 से पहले महिला क्रिकेटरों को मैच फीस के तहत सिर्फ 12,500 रुपये दिए जाते थे. मगर अब सभी को समान मैच फीस मिलेगी.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?