Batter Not Out after Bold Rules: मिडिल स्टम्प उड़ा, लेकिन बल्लेबाज को नहीं दिया आउट... अंपायर हो गया ट्रोल
AajTak
इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस बार एक मैच में बॉल ने मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया, लेकिन फिर भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया. यह मामला मेलबर्न क्रिकेट क्लब के तहत खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला है.
Batter Not Out after Bold Rules: क्रिकेट मुकाबले में कभी भी कुछ भी चौंकाने वाला हो सकता है. कई बार अजीब तरह के कैच देखने को मिलते हैं, तो कभी फैन्स को चौंकाने वाली दमदार फील्डिंग भी रोमांचित कर देती है. मगर कई बार क्रिकेट में ऐसा भी देखने को मिला है, जब बॉल स्टम्प पर लगकर चली जाती है, मगर बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता है.
यह ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बॉल स्टम्प को तो छू लेती है, लेकिन गिल्लियां नहीं करती हैं. मगर इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस बार एक मैच में बॉल ने मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया, लेकिन फिर भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया.
क्रिकेट फैन्स ने अंपायर के फैसले पर दी अपनी राय
यह मामला मेलबर्न क्रिकेट क्लब के तहत खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला है. मैच में बल्लेबाज को मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद भी अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया. सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज वायरल हुए.
इसके बाद फैन्स ने अंपायर को ट्रोल कर दिया. इस मामले में पर हर फैन अब अपनी अपनी राय दे रहा है. बता दें कि अंपायर ने बल्लेबाज को इसलिए आउट नहीं दिया क्योंकि यहां मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी थीं. इस कारण अंपायर ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया.
कई लोगों का ये मानना है कि अंपायर ने सही फैसला लिया, क्योंकि न तो स्टम्प्स पूरी तरह उखड़े हैं और न ही बेल्स गिरी हैं. जबकि दूसरी तरफ कईयों ने अंपायर को भी कोसा और कहा कि इस तरह कोई भी बेल्स को इतना टाइट नहीं रखता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.