Banda: मारपीट कर घर से निकाला… फोन पर दिया 3 तलाक, दहेज लोभी पति के खिलाफ FIR दर्ज
AajTak
दहेज उत्पीड़न के मामले में कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद ससुरालीजनों ने मारपीट कर महिला को मायके भेज दिया और फिर पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.
सरकार के कानून बनाने के बावजूद 3 तलाक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के बांदा में दहेज न मिलने के कारण शौहर ने ससुराली जनों के साथ मिलकर महिला को प्रताड़ित किया. इसके बाद मारपीट कर घर से भी निकालकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता न्याय के लिए अफसरों के चक्कर लगा रही है.
महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एएसपी के आदेश पर शौहर सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, 3 तलाक सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- अमेठी चुनाव में उतरना राहुल गांधी के लिए ही नहीं, कांग्रेस-इंडिया गुट के लिए भी फायदेमंद है
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी साल 2019 में प्रयागराज जिले में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज देकर मेरी विदाई की थी. महिला ने पति सहित अन्य ससुराल जनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त दहेज लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं.
पीड़िता ने एसपी ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार
महिला अब तक सब कुछ सहती रही. उसे उम्मीद थी कि आने वाले समय में सब कुछ सही हो जाएगा. कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद मारपीट कर महिला को मायके भेज दिया और फिर पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.