
Bajaj Platina 110: लॉन्च हो गई सबसे किफायती ABS बाइक, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत है बस इतनी
AajTak
Bajaj Platina 110 ABS: बजाज प्लैटिना अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर बाइक्स में से एक है और अब कंपनी ने इसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस कर इसे और भी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया है. ये बाइक कुल चार रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
किफायती और बेहतर माइलेज वाले टू-व्हीलर्स के शौकीनों के लिए बजाज ऑटो ने आज बाजार में अपनी नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक है. ये 110 सीसी सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस फीचर शामिल किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कम्युटर बाइक की शुरुआती कीमत महज 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
ये एक तरह से अपडेटेड वर्जन है और इसमें कंपनी ने कुछ ख़ास तकनीक और फीचर्स को शामिल किया है. इस बाइक में 115.45 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है. ये इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
नई बाइक में क्या है ख़ास: नई Platina 110 ABS के फ्रंट में कंपनी ने डुअल स्प्रिंग-लोडेड और पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करता है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है, वहीं पिछले पहिए में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है. सिंगल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.
इस बाइक के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए सारंग कनाडे, प्रेसिडेंट, मोटरसाइकिल्स - बजाज ऑटो ने कहा कि, "भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45% दुपहिया वाहन दुर्घटनाएं होती हैं. भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर सवारों को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि, उन्हें बेहतर ब्रेकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इस बाइक में एबीएस को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि चालकों को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान की जा सके"
भारतीय बाजार में नियमों के अनुसार 125 सीसी इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125 सीसी और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग करना अनिवार्य है. लेकिन बजाज ऑटो ने अपने इस 115 सीसी की बाइक में एबीएस को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है. ये बाइक कुल चार रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें इबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सफायर ब्लू जैसे रंग मिलते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!