Bajaj ने लॉन्च की नई लाइटवेट Pulsar P150! इन ख़ास फीचर्स के साथ कीमत है इतनी
AajTak
Bajaj का दावा है कि नए Pulsar P150 को वजन को तकरीबन 10 किलोग्राम तक कम किया गया है. इसे 5 अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है, जो कि सिंगल डिस्क और ट्वीन-डिस्क के साथ आते हैं.
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज पल्सर सीरीज में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 150P को लॉन्च किया है. नए पल्सर में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके सिंगल-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये और ट्वीन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
बता दें कि, F250 और N160 के बाद ये तीसरी पल्सर है जो कि नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन देने के साथ ही इसके वजन को कम किया गया है. Pulsar P150 में कंपनी ने स्पोर्टी, शॉर्प डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा 3डी फ्रंट, डुअल कलर इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं. जहां सिंगल डिस्क वेरिएंट अपराइड स्टांस के साथ आता है वहीं ट्वीन-डिस्क को स्पोर्टी स्टांस दिया गया है जो कि स्पलिट सीट के साथ उपलब्ध है.
Pulsar P150 में कंपनी ने नए 149.68cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 14.5 Ps की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10 किलोग्राम तक कम किया गया है, और कंपनी कहती है कि इससे पॉवर-टू-वेट रेशियो तकरीबन 11% तक बढ़ गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि, 790mm की सीट हाइट और मोनोशॉक सस्पेंशन इस बाइक के राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं. इस बाइक को 5 अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है. जिसमें रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट शामिल है.
दिल्ली में पल्सर P150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,16,755 रुपये और ट्विन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,19,757 (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है. वहीं कोलकाता में सिंगल डिस्क की कीमत 1,16,563 रुपये और ट्वीन-डिस्क की कीमत 1,19,565 रुपये (एक्स-शोरूम कोलकाता) तय की गई है. मोटरसाइकिल को आज कोलकाता में लॉन्च किया गया और आने वाले हफ्तों में इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.