
Badshah ने 'बचपन का प्यार' गाने वाले बच्चे Sahdev के साथ फोटो की शेयर, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान
Zee News
'बचपन का प्यार' गाने से रातों-रात फेमस हुए सहदेव (Sahdev) की अब लॉटरी लगने वाली है. बादशाह (Badshah) ने अपने इंस्टग्राम पर बच्चे के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो पर दिए कैप्शन को देखकर यही लग रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा आने वाला है.
नई दिल्ली: बेहद क्यूट अंदाज में 'बचपन का प्यार' गाने वाला बच्चा तो आपको याद है ना? यह बच्चा जल्द ही मशहूर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाला है. खबरें थी कि बादशाह ने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' (Jane Meri Janeman Bachpan Ka Pyar) से मशहूर हुए सहदेव (Sahdev) को मिलने के लिए बुलाया था. अब बादशाह ने सहदेव के साथ एक फोटो शेयर की है. बादशाह ने सहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में सहदेव (Sahdev) का अंदाज काफी बदला हुआ दिख रहा है और वो काफी कूल दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा,'बचपन का प्यार, जल्द आ रहा है.' बादशाह के इस कैप्शन से तो यही समझ आ रहा है कि वो इस गाने को रिक्रिएट करके जल्द रिलीज करेंगे.More Related News