Baba Siddiqui Murder: मुंबई पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस से किया संपर्क, मांगी शूटरों की हिस्ट्री
AajTak
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही है. हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि इस हत्या की साजिश के बारे में पता लगाया जा सके.
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है. जांच में सामने आया है कि शूटरों में से एक गुरमेल बलजीत सिंह हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गुरमेल बलजीत सिंह के बैकग्राउंड की जानकारी जुटा रही है. STF की एक टीम कैथल में उसके घर पर जांच के लिए रवाना हो चुकी है.
उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस धर्मराज कश्यप के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो दूसरा शूटर है. धर्मराज कश्यप के आपराधिक रिकॉर्ड और बैकग्राउंड की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना ने मुंबई से लेकर हरियाणा और यूपी तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.
अब तक की जांच में पुलिस इन शूटरों के किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जता रही है. दो शूटरों की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या के पीछे की असली साजिश का खुलासा करने के लिए फरार तीसरे संदिग्ध की तलाश है.
पुलिस को अब तीसरे संदिग्ध की तलाश
मुंबई के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है. पुलिस का मानना है कि तीसरा संदिग्ध वही है, जिसने बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट लिया था. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्या के पीछे कौन है और इसका कारण क्या है. पुलिस के पास अभी इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं है कि किसने और क्यों बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया.
यह भी पढ़ें: ऑटो से क्राइम लोकेशन पहुंचे आरोपी, 25-30 दिनों से रेकी... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे, देखें
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'