Ayushmann Khurrana संग 20 साल के रिश्ते पर बोलीं Tahira Kashyap, देखिए ये VIDEO
Zee News
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने लिखी दिल पिघला देनेवाली बात, 20 साल पूरे होने जताया खास अंदाज में प्यार
नई दिल्ली: कहते हैं प्यार तो सभी करते हैं पर प्यार को जो सच्चे दिल से निभा ले वही सच्चा साथी होता हैं. जी हां, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) का अनोखा रिश्ता भी ऐसा ही हैं, जो जितना पुराना हैं, उतनी ही मजबूत इन दोनों के रिश्तों की नींव हैं. हर उतार-चढ़ाव से गुजर कर आज भी इन-दोनों के बीच प्यार नया ही लगता है. अपनी बीसवीं सालगिरह के इस मुबारक मौके पर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने अपने पति और बॉलीवुड के चहेते आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को ढेर सारी बधाइयां दीं और सोशल मीडिया पर एक अलग अंदाज से आयुष्मान के लिए प्यार उड़ेल दिया जिसे पढ़कर आप का दिल भी पिघल जाएगा. देखिए ये वीडियो...More Related News