Ayodhya Ram Mandir: रामचरितमानस की इन चौपाइयों में छिपा हर समस्या का हल, मंत्रों जितनी हैं शक्तिशाली
AajTak
Ayodhya Ram Mandir: रामचरितमानस के हर कांड का अलग ही महत्व है. इसके एक-एक दोहे एक-एक पंक्ति में कष्टों का निवारण छिपा है. इंसान जिंदगी की ऐसी कोई कामना नहीं जो रामचरितमानस के पाठ से पूरी ना हो सके.
Ayodhya Ram Mandir: रामचरित मानस अवधी भाषा में लिखी 'रामायण' है. इसके रचयिता गोस्वामी तुलसी दास हैं. तुलसीदास ने इसमें भक्ति भावना से पूर्ण होकर दोहे लिखे हैं. रामचरितमानस को हिन्दू धर्म में अत्यंत पूज्य माना जाता है. गोस्वामी तुलसीदास ने इस महाकाव्य को सात भागों में बांटा है. बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड.
रामचरितमानस के हर कांड का अलग ही महत्व है. इसके एक-एक दोहे एक-एक पंक्ति में कष्टों का निवारण छिपा है. इंसान जिंदगी की ऐसी कोई कामना नहीं जो रामचरितमानस के पाठ से पूरी ना हो सके. आइए जानते हैं कि रामचरित मानस क्या है और इसके दोहे और चौपाइयां इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं.
1. रोजगार पाने के लिए बिस्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई|
2. विपत्ति निवारण के लिए जपहि नामु जन आरत भारी, मिटाई कुसंकट होई सुखारी
3. विद्या प्राप्ति के लिए गुरु गृह पढ़न गए रघुराई, अलप काल विद्या सब आयी
4. विवाह और योग्य वर के लिए सुनु सिय सत्य असीस हमारी, पूजहि मनकामना तुम्हारी
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.