Ayodhya: नीता अंबानी ने लगाए जय श्री राम के नारे, बिड़ला बोले- मैं इस पल का गवाह हूं... यकीन नहीं हो रहा है
AajTak
Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) ने कहा कि 'हमने ऐसी घड़ी देखी कि मन खुश है, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे सामने हो रहा है, मैं भहुत भावुक हूं.
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान श्री राम (Lord Shree Ram) की प्राण प्रतिष्ठा हो गई और इस क्षण के साक्षी बनने के लिए दुनियाभर से लोग अयोध्या पहुंचे. देश के दिग्गज अरबपति उद्योगपतियों (Billionare) ने इस समारोह में शिरकत की, जिनमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) तक शामिल रहे, जो कि अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन KM Birla इस मौके पर भावुक नजर आए और बोले- मुझे सच में विश्वास ही नहीं हो रहा.
केएम बिड़ला बोले- ये मैरे सामने हो रहा है आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन KM Birla राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंचे. उनके साथ पत्नी नीरजा बिड़ला, बेटी अनन्या बिड़ला और मां राजश्री बिड़ला मौजूद रहीं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उन्होंने कहा, 'हमने ऐसी घड़ी देखी कि मन खुश है, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे सामने हो रहा है, मैं भहुत भावुक हूं. कुमार मंगलम बिड़ला की मां राजश्री बिड़ला ने इसे दिव्य क्षण बताते हुए कहा कि बहुत आनंद आया.
नीता अंबानी बोलीं- पहले जय श्री राम देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी परिवार समेत अयोध्या पहुंचे. उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश अंबानी-अनंत अंबानी और बहू श्लोका मौजूद रहीं. मुकेश अंबानी ने कहा कि भगवान श्री राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश में राम दिवाली होगी. उन्होंने कहा कि मैं इस क्षण का साक्षी बनकर सौभाग्यशाली हूं. तो वहीं नीता अंबानी (Nita Ambani) बोलीं, 'पहले जय श्री राम... यह एक ऐतिहासिक दिन है. मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है.'
'राम के दर्शन पाकर धन्य हो गया' आकाश अंबानी (Aakash Ambani) ने कहा कि 'यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. तो वहीं ईशा अंबानी (Isha Ambani) बोलीं- आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है. ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी यहां पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि जय श्री राम! वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने इस मौके पर कहा कि भगवान राम जी के दर्शन पाकर धन्य हो गए.
'रामलला के दर्शन कर सभी खुश' टेलीकॉम दिग्गज Airtel के मालिक सुनील मित्तल ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि में कहा कि Airtel ने शहर के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करने के लिए अपने नेटवर्क बुनियादी ढांचे को बढ़ाया है. हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने कहा कि रामलला के दशर्न करके सभी लोग बहुत खुश हैं. हर कोई इन्हें देखकर उत्साहित है.
गौतम अडानी ने किया सोशल मीडिया पोस्ट राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि जैसे ही अयोध्या मंदिर के दरवाजे खुलते हैं, इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें. उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, 'भारत की संस्कृति और परंपराएं विश्व को उज्ज्वलित करने की क्षमता रखती हैं. 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत पर चलते हुए, भारतीय संस्कृति, भाषाओं, और साहित्य के अध्ययन यानी 'इंडोलॉजी' को बढ़ावा देना जरूरी है. इसी उद्देश्य से, अडानी ग्रुप ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर इंडोलॉजी में PhD करने के लिए 14 छात्रों को स्पॉन्सर करने का निर्णय लिया है. इससे भारत की सॉफ्ट पॉवर और इंडोलॉजी को वैश्विक पहचान मिलेगी.'